November 17, 2025

पटना में तेजस्वी व मीसा भारती पर पांच करोड़ की ठगी की FIR दर्ज, कांग्रेस नेता ने पैसे लेकर टिकट नहीं देने का लगाया है आरोप

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा उनकी बहन व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती पर राजधानी पटना के कोतवाली थाना में ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर बीते लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया गया है। संजीव कुमार सिंह के मुकदमे में सीजेएम कोर्ट ने 16 सितंबर को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा के माध्यम से कोतवाली थाना को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद बुधवार को यह एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बीते 18 अगस्त को राजद नेता तेजस्वी यादव व मीसा भारती तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश तथा राजेश राठौर सहित कुल छह लोगों को आरोपित बनाया। संजीव कुमार सिंह ने उन पर बीते लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। कहा है कि टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ की ठगी की गई है।
कांग्रेस नेता श्री सिंह ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि राजद में उनसे लोकसभा चुनाव का टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठग लिए गए। टिकट भी नहीं दिया गया। फिर, बाद में विधानसभा चुनाव का टिकट देने का गलत आश्वासन दिया गया। संजीव का आरोप है कि उन्होंने टिकट के लिए राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा को पांच करोड़ रुपये दिए थे। बाद में टिकट नहीं मिलने पर रुपये वापस मांगने पर तेजस्वी यादव ने हत्या की धमकी दी थी।
तेजस्वी यादव ने सफाई में कही ये बातें
इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तो सब साफ हो जाएगा। आरोप लगाने वाले से यह भी पूछना जरूरी है कि उसके पास पांच करोड़ रुपये कहां से आए। कानून अपना काम करेगा।

You may have missed