September 14, 2025

पटना में आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट व फायरिंग, व्यक्ति को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

पटना । पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आपसी विवाद में व्यक्ति को गोली मार दी। दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग की गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति को गोली लग गई। गोली लगने से युवक घायल हो गए। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।

इस घटना की जानकारी मिली है कि दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद है। सोमवार को फिर उसी विवाद को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हो गई। फिर फायरिंग भी शुरू हो गई। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed