रोहतास में आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट; छह गिरफ्तार, कई देसी बंदूक समेत रायफल जब्त

रोहतास। सासाराम के स्थानीय थाना क्षेत्र के घोड़वछ गांव में गुरुवार को आपसी उत्पन्न विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद गोलीबारी का माला सामने आया है। गोलीबारी की सूचना के बाद दिनारा पुलिस ने मौके से एक देसी बन्दूक एवं एक देसी रायफल तथा तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बिक्रमगंज डीएसपी शशिभूषण सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन किया। घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुये दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष द्वारा गली में भूसा ले जाया जा रहा था दूसरे पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया भूसा उड़ रहा है। इसी को ले दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई एवं इसके बाद गोली भी चली। मारपीट दोनो पक्षों के दो लोगों को चोटें भी आई है, जिनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें एक पक्ष से 11 तथा दूसरे पक्ष से 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । जहां मौके से पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पूर्व से हीं जमीन विवाद को लेकर दोनो पक्षों में पहले से हीं तनातनी चलते आ रही है।

About Post Author

You may have missed