मधेपुरा में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट; खूब चले लाठी-डंडे, पिटाई से एक की हालत गंभीर

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिलें में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। ये मारपीट रविवार देर शाम को हुई है। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी बीच दूसरे पक्ष का एक युवक पकड़ा गया। उसे भी बदमाशों ने बेरहमी से पीट दिया। वो छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। पीटते-पीटते उसकी पैंट उतार दी और बेरहमी से पीटते रहे। युवक बेहोश हो गया तो उसे मरा समझ छोड़कर फरार हो गए। यह घटना शहर के वार्ड नंबर 18 में रासबिहारी उच्च विद्यालय के सामने मैदान की है। मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से 3 बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि आपसी वर्चस्व को मारपीट की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। घायल युवक की पहचान साहूगढ़ निवासी कृष्णा के रूप में हुई। सोशल पर वह सरकार के नाम आईडी चलाता है। पुलिस मामले में शामिल लोगों की तलाश कर रही है।

वही आज सुबह से यह वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों पक्ष से करीब दो दर्जन से अधिक युवक जमा हुए। देखते ही देखते दोनों से ओर लाठी-डंडे चलने लगे। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को बेरहमी से पीट दिया। युवक की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी वर्चस्व को लेकर कुछ दिन पहले भी इन लोगों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। मामले में थानेदार अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर जाकर 3 बाइक को भी जब्त किया है। हालांकि किसी ने भी इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

About Post Author

You may have missed