January 29, 2026

पटना यूनिवर्सिटी में असामाजिक तत्वों ने छात्र-छात्राओं के साथ की मारपीट; कई लड़कियों के कपड़े फाड़े, 10 घायल

पटना। राजधानी के पटना यूनिवर्सिटी में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा बीच सड़क पर छात्र- छात्राओं के साथ मारपीट और छात्राओं के कपडे फाड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना पटना के अशोक राज पथ स्थित पटना युविवर्सिटी का है। जहाँ अचानक सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल, पीयू के दिशा छात्र संगठन के छात्रों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की बात कही जा रही है। जिस घटना में करीब आठ से दस छात्र-छात्राएं घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार पीयू लाइब्रेरी में बैठने को लेकर दो दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी। जिस मामले में दोषी छात्रों पर करवाई की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठनों के द्वारा रैली निकाला गया था। आरोप है की जिस दरम्यान पटना यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने रैली निकाल रहे छात्र छात्राओं से बीच सड़क पर जमकर मारपीट किया गया। वहीं मारपीट के समय आसपास में भगदड़ का माहौल बन गया है। बताया जा रहा कि, मारपीट पटना कॉलेज के कैंपस से शुरू हुआ। जिस दरम्यान पीयू के ओपी की पुलिस मुंह ताकती रही। वहीं छात्रों का विवाद रमना रोड में खत्म हुआ। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रमना रोड स्थित सर्वोदय सिविल सर्विसेज के इंस्टिट्यूट में जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर और रॉड से जमकर हमला किया और तोड़फोड़ भी की गई। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए। वही घायल छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पीयू छात्राओं से छेड़खानी कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामले के संज्ञान में लेते हुए दोषी छात्रों की पहचान करने में जुट गई है।

You may have missed