October 29, 2025

PATNA : स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट; खूब चले लाठी-डंडे, डर से शिक्षक और प्रधानाध्यापक कमरे में छुपे

पटना। राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक विद्यालय के अंदर छुपे रहे। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। जहां विद्यालय के विद्यार्थियों में मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। देखते ही देखते विद्यालय में विद्यार्थियों के दो गुटों में जमकर डंडे चलने लगे। जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और अपने अपने बच्चे को समझाकर मामला को शांत कराया। वहीं कुछ अभिभावक इस मामले को लेकर उग्र दिखे। पूरे घटना के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक काफी डरे और सहमे हुए दिख रहे थे। जिसकी वजह से लड़ाई झगड़े के दौरान सभी विद्यालय के अंदर जाकर एक रूम में बंद हो गए थे। स्कूल में अभिभावकों के आने के बाद पूरा मामला शांत हुआ।

You may have missed