October 29, 2025

PATNA : दानापुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक घायल

दानापुर। पटना के दानापुर स्थित चित्रकूट नगर नासरीगंज वार्ड नंबर 9 में सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट, पत्थर और डंडे चले। इस घटना में महिला, युवक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीघा नासरीगंज चित्रकूट नगर के वार्ड संख्या 9 में पिछले कई वर्षों से पंछी राय एवं जीवन राय के बीच रास्ता का विवाद चल रहा है। सोमवार को इस विवाद को लेकर पंछी राय के बेटे एवं पोते ने मिलकर जीवन राय के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते स्थिति इतनी भयावह हो गई कि दोनों तरफ से जमकर ईंट, पत्थर, रोडे और लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में जीवित राय (45), विनय राय (50), भोला कुमारी (21), विशाल कुमार (14 ), मंजू देवी (45) सहित कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दानापुर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। जीवन राय ने आरोप लगाया कि पंछी राय एवं उनके कुछ बेटे अपनी दबंगई का परिचय देते हुए रास्ता के विवाद को जानबूझकर उलझाते जा रहे हैं। इस बाबत दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। आवेदन मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed