भद्रा योग में सावन की पूर्णिमा आज: कल मानेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, जाने शुभ मुहूर्त

  • उदयातिथि होने के कारण 31 को दिनभर बांधी जाएगी राखी

पटना। इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है, यह जानना महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि लोग इसको लेकर असमंजस में हैं। क्योंकि कई लोगों का मानना है कि आज 30 अगस्त से पूर्णिमा शुरू है। इसलिए आज ही राखी बांधी जाएगी। वहीं कुछ लोग 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाने की तैयारी में हैं। ऐसे में किस दिन राखी बांधना सही होगा, इसके लिए आचार्य मनोज मिश्र से बात की गई। वही रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पूर्णिमा का प्रवेश 30 अगस्त 10:12 मिनट पर जरूर हो रहा है, लेकिन इस साथ ही इस पर भद्रा का प्रभाव भी शुरू हो जाएगा। यानि पूर्णिमा के प्रवेश के साथ इस पर भद्रा तिथि चढ़ जाएगी। ऐसे में पूर्णिमा के शुरू होते ही भद्रा का योग है और भद्रा 30 अगस्त को रात के 8:52 तक पूर्णिमा के साथ रहेगा। चूंकि भद्रा को नकारात्मक योग माना जाता है। ऐसे में भद्रा के योग के साथ राखी नहीं बांधी जा सकती है।
उदयातिथि होने के कारण 31 को दिनभर बांधी जाएगी राखी
रक्षाबंधन भाई-बहन का बहुत ही पवित्र पर्व होता है। इस कारण 30 अगस्त को पूर्णिया होने के बावजूद भद्रा के कारण दिनभर राखी नहीं बांधी जा सकेगी। किसी को जाना-आना है तो 30 की रात नौ बजे के बाद बांधा जा सकता है। 31 को पूर्णिमा सुबह 7:45 तक ही है, लेकिन उदया तिथि होने के कारण पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

 

About Post Author

You may have missed