कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, बच्चों ने प्रस्तुतियों से मन मोहा
बिक्रम, (गोपाल विद्यार्थी)। स्थानीय मरियावां गांव स्थित कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कार और सृजनात्मकता का अद्वितीय संगम देखने को मिला। विद्यालय के निदेशक डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश ने प्राचार्य संतोष उनीकृष्णन के साथ ध्वजारोहण किया व राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मातृभूमि को नमन किया। मौके पर निदेशक डॉ अमरेंद्र ने ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। ध्वजारोहण के दौरान विद्यालय के छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सटीक और अनुशासित प्रस्तुति दी। वहीं आयोजित संस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। प्रस्तुतियों में कक्षा 3 एवं 4 का ऐक्शन गीत ‘शश्य श्यामलम् वंदे मातरम्’, कक्षा 5 से 7 के विद्यार्थियों का ‘डिजिटल इंडिया’ पर नृत्य, कक्षा 10 के विद्यार्थी का प्रभावपूर्ण रूप से देशभक्ति पर विचार प्रस्तुतीकरण, कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर जन-जागरूकता यात्रा का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, स्वच्छता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सैन्य बल तथा आंतरिक सुरक्षा से संबंधित प्रभावशाली झाँकियां सम्मिलित थीं। इन झाँकियों के माध्यम से छात्रों ने राष्ट्र की प्रगति, सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया। बच्चों की ऊर्जावान प्रस्तुति ने समारोह को ऊंचाई प्रदान की। बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट आदि से सम्मानित किया गया।


