पटना में महिला चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पटना जंक्शन इलाके में देते थे चोरी को अंजाम

पटना। राजधानी में महिला लुटेरी गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनका मुख्य क्षेत्र पटना जंक्शन और महावीर मंदिर का इलाका है। पुलिस ने बताया कि पटना जंक्शन और महावीर मंदिर वाले भीड़ भाड़ वाली जगहों पर इस गिरोह के सदस्य घटनाओ को अंजाम देकर आसानी से चम्पत हो जाते थे। वही भीड़ में इन शातिर महिला चोरों पर कोई ज़रा भी संदेह नहीं कर पाता। लिहाजा इस गैंग की महिला सदस्यों ने अपने साथ गोद में बच्चे और छोटी बच्चियों को ढाल बना घटनाओ को अंजाम देती थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर के पास का है जहाँ ये शातिर महिलाएं लगातार एक महीने से इन जगहों पर लोगो का कीमती मोबाईल ,पर्स, चेन चोरी की वारदात कर फरार हो जाती ,कोतवाली थाना ने लगातार मिली शिकायतों पर घटना स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमे इन शातिर महिलाओ की पहचान हुई। वही पुलिस ने इस गिरोह के पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है सभी शातिर महिलाऐं उत्तर प्रदेश की चिंता देवी, पूजा देवी ,रेणु देवी ,शोभा देवी और शारदा देवी की रूप में पहचान की गई है पूछताछ में शातिर चोर गैंग की महिलाओ ने बतलाया की ये लगभग एक महीने से चोरी की घटनाओ को इन जगहों पर अंजाम दे रहे थे।