November 17, 2025

PATNA : कंकड़बाग में दो बहनों ने मिलकर महिला दारोगा और सिपाही को पीटा, प्राथमिकी दर्ज कर किया गया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में दो बहनों ने मिलकर दारोगा और सिपाही की चप्पल से पिटाई कर दी। रामकृष्णा नगर थाना पर छिनतई की शिकायत करने पहुंची दो बहनों द्वारा महिला दारोगा अंकिता कुमारी को थप्पड़ जड़ने व महिला सिपाही अश्रु कुमारी को चप्पल से पिटाई की। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबध में बताया जा रहा हैं की रविवार को शाम पांच बजे के आसपास कंकड़बाग पीसी कॉलोनी निवासी दो बहन 22 वर्षीय आदिती कुमारी व 20 वर्षीय सोनाली कुमारी मोबाइल छिनतई का शिकायत करने पहुंची थीं। इस दौरान ड्यूटी पर एसआई राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे, वहीं पर महिला दारोगा अंकिता कुमारी व महिला सिपाही अश्रु कुमारी समेत कई पदाधिकारी थे। बहनों ने ओडी पदाधिकारी को जानकारी दी कि ऑटो से बेऊर की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान दौरान बाइपास पर मोबाइल छिनकर बाइक सवार भाग गये। घटना स्थल कंकड़बाग थाना क्षेत्र में होने के वजह से महिला दारोगा ने सुझाव दिया कि मामला कंकड़बाग थाने का है इसलिए वहां जाकर आवेदन दीजिए।

इस पर दोनों बहन अनाप शनाप बोलने लगीं और औकात दिखाने, वर्दी उतरने की धमकी देने लगी। इस दौरान वीडियो बनाते हुए दोनों बहनों ने कहा कि इसे वायरल करूंगी और मीडिया में दूंगी, वर्दी उतरवा दूंगी। महिला दारोगा अंकिता कुमारी ने वीडियो बनाने से रोका, इस पर एक बहन ने महिला दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। बीच बचाव के लिए महिला सिपाही अश्रु कुमारी आयी तो दूसरी बहन ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। धक्का मुक्की में दोनों बहनें गिरने से चोटिल भी हो गईं। वही उसके बाद दोनों युवती की मां और दो मामा पहुंचे और अनाप-शनाप बोलने लगे। मां खुद को सीएम हाउस से जुड़ा बताते हुए थानाध्यक्ष को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगी। काफी देर तक रामकृष्णा नगर थाना में हंगामा होते रहा। इसके बाद इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा एएसपी, सिटी एसपी व एसएसपी को दी गयी। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed