समस्तीपुर : चलती ट्रेन से गिरकर घायल महिला यात्री की इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर। राजधानी एक्सप्रेस से गिरकर घायल महिला यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला चलती हुई ट्रेन से नीचे गिर गई थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जीआरपी ने घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

युवती डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 02503 से सफर कर रही थी। ट्रेन जब रोसड़ा स्टेशन के पास पहुंची तो युवती ट्रेन के गेट के करीब पहुंच गई। इसी दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ने से युवती का संतुलन बिगड़ गया। इससे वो ट्रेन से नीचे गिर गई व घायल हो गई।

जीआरपी पुलिस युवती को तुरंत रोसड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है।

रोसड़ा जीआरपी के एएसआई ने बताया कि लोगों से सूचना मिली थी कि रोसड़ा रेलवे स्टेशन और गुमती के बीच युवती ट्रेन से गिर गई है। हम उसे टेंपों में लादकर रोसड़ा अस्पताल लेकर गए थे। यहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

You may have missed