September 14, 2025

पटना में भाजपा महिला नेत्री के साथ बदसलूकी : बाल पकड़कर की पिटाई, सेवा पखवाड़ा की बैठक में होने आई थी शामिल

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, भाजपा महिला नेत्री को जान से मरने की कोशिश की गई है। दरअसल, यह पूरा मामला बिहटा का है। जहां, एक निजी होटल के परिसर में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा की बैठक हो रही थी। वही इस मीटिंग में भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष सह के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित महिला नेत्री ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की गई। बता दे की गुरुवार को बिहटा के एक निजी होटल के परिसर में भाजपा पार्टी के द्वारा PM मोदी के जन्मदिन के अवसर बैठक बुलाई गई थी। पटना जिले ग्रामीण के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार में यह बैठक बुलाई गई थी। वही इस मीटिंग में पटना जिले के BJP कार्यकर्ता पहुंचे थे। इसमें BJP मंडल अध्यक्ष नौबतपुर निवासी संगीता शर्मा भी आईं थी। उनका आरोप है कि जब से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है, तब से सभी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, खास कर महिलाओं को। महिला नेत्री संगीता शर्मा के मुताबिक, आज बूथ कमेटी बनाने को लेकर जिला अध्यक्ष की तरफ से कहा जा रहा था। हमने लिस्ट की मांग की। जिसके बाद जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और उनके समर्थकों ने अचानक हमला कर दिया। उनका आरोप है कि बाल पकड़कर उनके साथ मारपीट की गई है। किसी तरह से बैठक से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

You may have missed