September 15, 2025

पटना में तैनात महिला दारोगा निलंबित, आरोपित को छोड़ने के मामले में पाई गई दोषी

पटना । जिला पुलिस में तैनात महिला दारोगा पर बड़ी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। पटना पुलिस में तैनात महिला एसआई रोजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

गर्दनीबाग थाना के चितकोहरा बाजार से गिरफ्तार किए गए आरोपित को छोड़ने का बड़ा आरोप महिला अवर निरीक्षक पर लगा है। महिला दारोगा पर आरोप है कि इन्होंने समय पर आरोप पत्र दाखिल नहीं किया। इन दोनों आरोपों की जांच में महिला दारोगा दोषी पाई गई हैं।

पुलिस विभाग के अनुसार महिला दारोगा रोजी को मद्य निषेध विभाग ने कार्रवाई की है। इनके ऊपर लगे आरोपों की जांच चल रही है। माना जा रहा है कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।

You may have missed