फतुहा : रोगी कल्याण समिति की बैठक में सेवाओं को बढाने पर विचार
फतुहा। सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने की। बैठक में सीएचसी में उपलब्ध सेवाओं के अतिरिक्त और भी सेवाओं को बढाने पर विचार किया गया, साथ ही वैक्सीनेशन को और भी धारदार बनाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या को भी निराकरण करने पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर डॉ. राज कुमार प्रसाद, दयानंद यादव, रितु देवी, सविता कनोडिया, जितेंद्र सिंह व अस्पताल मैनेजर ब्रह्मप्रकाश प्रसाद मौजूद थे।


