November 16, 2025

फतुहा : हाइवा ने आटो में टक्कर, छह से अधिक यात्री घायल

फतुहा। शुक्रवार दोपहर पटना कनदी थाना क्षेत्र के गढोचक पुल के पास स्टेट हाइवे पर एक हाइवा ट्रक ने सामने से आ रही एक आटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही जहां आटो के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए, वहीं आटो पर सवार सभी लोग सड़क पर फेंका गये। इस घटना में छह से अधिक आटो सवार जख्मी हो गए। जख्मी में एक महिला भी शामिल है। स्थानीय लोगों ने तत्काल कुछ जख्मी लोगों को आसपास के निजि नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा तो कुछ लोग जख्मी अवस्था में ही इलाज कराने के लिए अन्यत्र चले गए। आटो पर सवार बैकटपुर के शिवचरण कुमार व शीतल कुमार ने आंखो देखी हाल बताया कि आटो फतुहा की ओर जा रही थी। गढोचक पुल के पास आटो जब दूसरे वाहन से ओवरटेक करने लगा तो सामने से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी। हाइवा को चालक लेकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त आटो को जब्त कर लिया है।

You may have missed