फतुहा : निर्माणधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में सड़ी गली अवस्था में युवती का शव बरामद, मची सनसनी
फतुहा। मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह बाजार में बन रहे एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल्ले के सीढ़ी के चौताल पर सड़ी गली अवस्था में 24 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। शव पर कीड़े लगे होने के कारण तथा अत्याधिक दुर्गंध दिए जाने के कारण उसकी हत्या कब, कैसे और कहां की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बरामदगी स्थल या उस निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स से कुछ भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिल सके हैं, जिससे उसकी पहचान की जा सके। शव चौताल पर पेट के बल गिरी हुई थी। शव के शरीर पर लाल रंग का शुट व काले रंग का सलवार व काले रंग का दुपट्टा लिपटा हुआ था। सीढी के चौताल पर खून के धब्बे पसरे हुए थे। शव को देखने से यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने उसके साथ हैवानियत कर उसकी हत्या कर दी है तथा उसे सीढी के चौताल पर ही फेंक भाग गए हैं। जानकारी होते ही एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।
बताया जाता है कि यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण पिछले कई महीनों से चल रहा है। बीते 27 अप्रैल को इसके चौथे तल्ले की ढलाई कार्य पूर्ण हुआ था। इसके बाद से इस बिल्डिंग में निर्माण कार्य बंद था। इसके बाद लॉकडाउन लग जाने से मजदूर नहीं आ रहे थे। मंगलवार को ईंट जोराई का काम करने के लिए जब कुछ मजदूर इस बिल्डिंग में पहुंचे तो सीढ़ी पर चढ़ते ही दुर्गंध का अनुभव हुआ। मजदूरों ने आसपास के लोगों को बताया। लेकिन दुर्गंध इतनी तेज थी कि किसी ने बिल्डिंग में घुसने की साहस नहीं जुटा सके। इसके बाद नदी थाना पुलिस को सूचित किया गया।
आसपास के ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने या तो कहीं अन्यत्र हत्या कर उसकी शव को सुनसान इस बिल्डिंग में फेंक कर फरार हो गए या इसी बिल्डिंग में युवती के साथ हैवानियत करने के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गए। ग्रामीणों की माने तो काम बंद होने के बाद इस बिल्डिंग में कोई आता-जाता नहीं था। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा कि इस युवती की हत्या कैसे हुई है तथा इसके साथ हैवानियत हुआ है या नहीं। फिलवक्त पुलिस उस युवती की पहचान कराने में जुटी है।


