October 30, 2025

शराब माफिया के गिरफ्तारी के बिरोध में सड़क जाम

फतुहा-नदी थाना क्षेत्र के टेढ़ी पूल के पास यहाँ के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर आगजनी करके रोड को जाम कर दिया जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कताड़ लग गयी।मामला दो दिन पहले से जुड़ा हुआ है जब नदी थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराव से भड़े  ट्रक को पकड़ा था जिसमे रुषतमपुर दियारा के रह्नेबाले संजय राय को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार भी किया था ।थाना प्रभारी के रवैये को लेकर यहां के  ग्रामीण उग्र हो गए और रोड को जाम कर दिया ओर  कहा कि इस मामले में निर्दोष आदमी को फसाया जा रहा है जबकि आरोपी व्यक्ति बाहर है।लोगो ने निर्दोष को छोड़ने की मांग की है और कहा है कि अगर संजय को नही छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन होगा।

You may have missed