September 18, 2025

PATNA : फ्लिपकार्ट लूटकांड में लाइनर बने बाप-बेटा गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर स्थित फ्लिपकार्ट के स्टोर में हुई लाखों की भीषण लूटपाट मामले में कई महीनों बाद पुलिस को थोड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस लूटपाट मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मोहम्मद शहदन एवं तुफैल कुरेशी आपस में पिता-पुत्र हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि यह दोनों बाप-बेटे इस लूट कांड में लाइनर का काम किए थे। इस लूटकांड में नौबतपुर के चिरौरा के पास रहने वाले नट गुलगुलिया समाज के लोगों के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस को इनके पास से 11 मोबाइल बरामद हुआ है, जो फ्लिपकार्ट स्टोर से लूटा गया था। पुलिस इनसे पूछताछ के बाद इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी हुई है।

You may have missed