October 5, 2024

नवरात्रि पर भारतीय रेलवे ने दी बड़ी सौगात, पटना जंक्शन समेत 400 स्टेशनों पर मिलेगी स्पेशल व्रत की थाली

पटना। नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खास तोहफा पेश किया है। अब यात्री पटना जंक्शन सहित देशभर के 400 प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्रत थाली का आनंद ले सकेंगे। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने नवरात्रि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध शाकाहारी और व्रत वाली थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, व्रत करने वाले यात्रियों को शुद्ध और सात्विक भोजन मुहैया कराने के लिए खास तैयारी की गई है। इस व्यवस्था के तहत यात्री अपनी सीट पर ही बिना प्याज-लहसुन वाला भोजन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 1323 पर कॉल करके ऑर्डर किया जा सकता है। आईआरसीटीसी के इस खास इंतजाम में व्रतधारियों के लिए आलू चाप, साबूदाना टिक्की जैसी स्टार्टर डिशेस के साथ मेन कोर्स में साबूदाना खिचड़ी, पराठे और पनीर मखमली जैसी डिशेस शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों के लिए फल, कुट्टू के आटे के पकवान, लस्सी, कोफ्ता करी और मिठाई भी उपलब्ध होगी। इस व्रत थाली की कीमत लगभग 100 रुपये से 250 रुपये के बीच होगी, जिसे यात्री आसानी से अपने बजट में ले सकेंगे। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर यात्रियों के लिए इस विशेष व्रत थाली का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि व्रतधारियों की थाली तैयार करते समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। भोजन में सेंधा नमक का प्रयोग किया जाएगा, जो नवरात्रि व्रत के दौरान अनिवार्य होता है। उन्होंने यह भी बताया कि भोजन को परोसने से लेकर उसकी पैकिंग तक सभी प्रक्रियाओं में सफाई का ध्यान रखा जाएगा ताकि यात्री बिना किसी चिंता के शुद्ध भोजन का आनंद ले सकें। दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, दानापुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें मुख्य रूप से फल, ड्राई फ्रूट्स, पनीर और दूध से बने व्यंजन शामिल होंगे। इसके अलावा, यात्री ताजा फलों का जूस और खीर जैसे मीठे पकवान भी ऑर्डर कर सकते हैं। नवरात्रि के अवसर पर रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा। व्रतधारी यात्री अब सफर के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन का आनंद ले सकेंगे। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए एक और कदम है

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed