BIHAR : डीएपी की किल्लत से किसान दर-दर भटकने को मजबूर, अविलंब उपलब्ध कराए सरकार

पटना। बिहार किसान कांग्रेस उत्तर बिहार के चेयरमैन हिमांशु कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूरे बिहार में खासकर उत्तर बिहार के सभी जिलों में डीएपी के किल्लत के कारण रबी की बुवाई नहीं हो पा रही है। किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री से आग्रह किया है कि अविलंब किसानों को डीएपी उपलब्ध करायी जाए। डीएपी की किल्लत की आड़ में व्यापारियों द्वारा ऊंची कीमत और डुप्लीकेट डीएपी बाजार में बेचा जा रहा है और सरकार बिल्कुल ही असंवेदनशील हो चुकी है। यदि राज्य सरकार 1 सप्ताह के अंदर किसानों को उचित दर पर डीएपी उपलब्ध नहीं करवाती है तो पार्टी उत्तर बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने को विवश होगी।

About Post Author

You may have missed