September 16, 2025

बिहटा में किसान ने बालू चोरी का विरोध किया तो माफिया ने गोली मारकर की हत्या

पटना । बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद कटेसर स्थान में बालू माफिया ने रविवार की सुबह किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। किसान की पहचान मुन्ना राय के रूप में हुई है।

बता दें कि कई बालू माफिया किसान मुन्ना राय के खेत से बालू चोरी कर रहे थे, इसका विरोध करने पर बालू माफियाओं ने मुन्ना राय पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही किसान मुन्ना राय की मौत हो गई।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मुन्ना राय के पिता राजबल्लभ राय अपने बेटों के साथ कृषि काम काम करते हैं।

पिछले कई महीनों से बारिश होने व खेतों में पानी भरने से खेत में बालू की मात्रा बढ़ गई है। इसी बालू को निकालने के लिए बालू माफिया मुन्ना राय की खेत पर पहुंचे थे जिसका विरोध मुन्ना राय ने किया था। इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है।

You may have missed