September 16, 2025

PATNA : राजधानी में 8 जगहों पर बनेंगे शानदार मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा घाट पर बायोडायवर्सिटी पार्क का होगा निर्माण

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आठ जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। साथ ही गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर बायो डायवर्सिटी पार्क का भी निर्माण होगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 23वीं बैठक में ये अहम फैसले लिए गए। बैठक में तय हुआ कि पटना के गांधी मैदान रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग, बेली रोड, पूर्वी बोरिंग कनाल रोड, बोरिंग रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की जाएगी। इसके अलावा मौर्या टॉवर का जीर्णोद्धार करके इसे नौ मंजिला इमारत में विकसित किया जाएगा, जिसमें रूफ-टॉप गार्डन, फूड कोर्ट और पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

दीघा घाट पर पीपीपी मोड में बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण होगा। इसमें योग और नैचुरोपैथी सेंटर की भी स्थापना होगी। तइसके अलावा बिहार म्यूजियम की छत पर एलईडी डिस्प्ले लगेगी। रेलवे स्टेशन इलाके में 66 करोड़ रुपये लागत से दो मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसिज हब बनाया जाएगा। इसके अलावा शहर में 10 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनेंगे। इनमें  गोला रोड मोड़, आरपीएस मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर 1, शेखपुरा मोड़, विद्युत भवन, विश्वसरैया भवन, राजेंद्र नगर टर्मिन, भूतनाथ क्रॉसिंग, कुम्हरार क्रॉसिंग शामिल हैं। वही इसके साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक, चिरैयाटांड गोलंबर, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, मैकडॉवेल गोलंबर, राजेंद्र नगर गोलंबर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

You may have missed