जमुई में 3 नामचीन डॉक्टरों से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, पुलिस एक आरोपी कको दबोचा

जमुई। पटना, मुजफ्फरपुर के बाद जमुई में 3 नामचीन डॉक्टरों से एक ही दिन 20 लाख की रंगदारी की डिमांड की गई है। वही यह रंगदारी की मांग तीनो डॉक्टरों के पर्सनल सेल फोने पर कॉल कर मांगी गई है। वही इस रंगदारी की मांग के बाद डॉक्टरों ने जमुई पुलिस से संपर्क किया और सारी घटना की जानकारी पुलिस से साझा की। जिसके बाद जमुई पुलिस ने इस मामले में बड़ी कारवाई करते हुए एक शख्स को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस कोई भी जानकारी साझा करने से मना कर दिया। लेकिन इतना तो पक्का है कि तीनो डाक्टरों से रंगदारी की मांग की गई थी और इस मामले में एक गिरफ्तारी भी कर ली गई है। वही पुलिस ने सिर्फ इतना ही बताया की अनुसंधान पूरी होने के पश्चात ही इस मामले में कुछ बता पाना संभव हो पायेगा। बहरहाल इस घटना के बाद डॉक्टर सहित परिवारवालों में भय व्याप्त है। लेकिन कोई भी कुछ कहने से बचते नजर आ रहे है। लेकिन इस मामले में कल बड़ा खुलासा किया जा सकता है। बता दें कि, एक दिन पहले ही पटना में भी पद्मश्री से सम्मानित प्रदेश के बड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ से भी कॉल पर रंगदारी की मांग की गई थी। उसी तरह मुजफ्फरपुर में एक कोचिंग संचालक से 50 लाख की डिमांड की गई थी। उससे पहले पहले पटना में बिल्डर को भी पैसे के लिए धमकी दी गई थी।

About Post Author

You may have missed