मुजफ्फरपुर में प्रखंड के बीडीओ से मांगी गई रंगदारी, अपराधियों ने पत्र भेजकर 10 लाख मांगे

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के बीडीओ शशि प्रकाश से अपराधियों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। डाक से पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी वाले पत्र का बंद लिफाफे से बंदूक की लाल रंग गोली का खोखा मिला है। पत्र और गोली को बीडीओ ने कटरा थानेदार को सौंप दिया है। मामले में डीएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है। रंगदारी वाला पत्र किस पोस्ट ऑफिस से भेजा गया? सीसीटीवी और संबंधित कर्मियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे असमाजिक तत्व की करतूत मान रहे हैं। हाल में कई घटनाओं के कारण बीडीओ डरे हुए हैं। अतरदह में जल संसाधन विभाग की एसडीईओ महिमा कुमारी की उनके निजी आवास में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले कटरा सब रजिस्ट्रार से भी 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी का पत्र मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शशि प्रकाश अधिक देर तक समय नहीं दे पा रहे हैं। उनका पूरा परिवार दहशत में है। कटरा पहले से ही नक्सली इलाका रहा है। बीडीओ को रंगदारी के लिए भेजा गया पत्र कंप्यूटर टाइपिंग है। जिसमें अपराधियों ने लिखा है प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा शशि प्रकाश, तुम जबसे कटरा में आया है। तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है। प्रखंड का सारा भुगतान पेंडिंग है। कोइ काम नहीं हो रहा है। तुम क्या चाहता है। तुम्हारा सरकार गया। तुमको 10 लाख रंगदारी देना है। वरना जान जा सकती है। समझ से काम लेना, थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना। वरना अंजाम खुदा जाने। पैक भेज रहा हूं, समझ जाना। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पत्र के नीचे लिखा है ‘तुम्हारा बाप हर्ष’। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का मानना है कि हर्ष नाम छद्म हो सकता है। क्योंकि अंजाम खुदा जाने शब्द किसी दूसरे की साजिश की ओर इशारा करता है। पत्र में सरकार चली गई और पेमेंट रुके होने के हवाला से मामले में नेता टाइप ठेकेदार की संलिप्तता हो सकती है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर जांच हो रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

About Post Author

You may have missed