बिहार बोर्ड : मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ी, 10 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया गया। लेकिन अगर स्टूडेंट्स अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वे कंपार्टमेंट करा सकते हैं। बता दे बोर्ड ने ने दो अप्रैल से कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करने की सुविधा दी थी, जिसका लास्ट डेट 07 अप्रैल था। लेकिन अब इसकी तारिख बढ़ा दी गई है। मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म भरने की तारिख बढ़ गई है। अब 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड की मानें तो पहले यह तिथि तीन से सात अप्रैल तक थी। इसलिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे हैं तो अभी भी मौका है। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल कर दी गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था जिस परीक्षा में कुल 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 8 लाख 35 हजार 213 लड़कियां और 8 लाख 31 हजार 201 लड़के शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी 31 मार्च को ही मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था और इस बार भी आज यानी 31 मार्च को उसने दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया है।

You may have missed