बिहार से कोलकाता के लिए बनकर तैयार होगा शानदार एक्सप्रेस-वे, जानें कब से शुरू होगा निर्माण
पटना। जल्द ही बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह सौगात इतना शानदार होगा कि इसके बनने के बाद बिहार से पश्चिम बंगाल की दूरी बहुत कम हो जाएगी और बिहार से बंगाल का सफर करना पहले की तुलना में और भी अधिक आसान हो जाएगा। खबरों के अनुसार पटना से कोलकाता के बीच एक शानदार एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए मंजूरी जल्द ही मिल सकती है। जिसके बाद अब पटना से कोलकाता की दूरी बेहद कम हो जाने की संभावना जताई जा रही है।
17900 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार एक्सप्रेस-वे
जानकारी के अनुसार, 450 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 17,900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है खबरों के अनुसार फिलहाल इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से लोगों को काफी ज्यादा सुविधा होगी और पटना से कोलकाता की दूरी पहले की तुलना में बहुत कम हो जाएगी। इसके साथ-साथ इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद पटना और कोलकाता के बीच सीधा संपर्क बढ़ेगा जिसके बाद व्यापार वाणिज्य में भी भारी वृद्धि देखी जा सकेगी। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद बिहार का कोलकाता के बंदरगाह से सीधा संपर्क होगा जो कि दोनों राज्यों के मध्य व्यापार को बढ़ावा देगा।
इन जिलों से होकर गुजर सकती है यह एक्सप्रेस-वे
जानकारी के अनुसार इस परियोजना को वर्ष 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बिहार के लिए प्रस्तावित यह सड़क राजधानी पटना समेत बिहार के 6 जिलों से होकर गुजरेगी। इस सड़क से पटना का गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क हो जाएगा।