August 22, 2025

छपरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दो बिल्डिंग जमींदोज : 2 की मौत, रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन शुरू

छपरा। बिहार के छपरा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार छपरा में बम धमाका होने से अफरातफरी का माहौल बन गया है। इसके साथ साथ इस धमाके में दो बिल्डिंग के गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग गिरने के कारण 2 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोगों के अंदर दबे होने की आशंका है। इसके साथ साथ मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचकर अपना ऑपरेशन शुरू कर चुकी है जिसके बाद पांच घायल लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। जानकारी के अनुसार, यह घटना छपरा के खैरा थानाक्षेत्र के खुदाईचक की है। यहाँ मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पटाखा बनाने के दौरान ये घटना हुई है। बम धामाका इतना तेज था कि 3 से 4 किमी तक लोगों को सुनाई दिया है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुँच रहे हैं। वहीँ मकान के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।

You may have missed