बिहार विधानसभा उपचुनाव : कुशेश्वरस्थान की 9वें राउंड की मतगणना में काटें की टक्कर, जदयू 7501 वोट से आगे, तारापुर में राजद को बढ़त

बिहार विधानसभा उपचुनाव। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है। दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है। आठवें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 5367 मत से आगे हो गए हैं। 8वें राउंड में राजद को 16340, जदयू को 21707, कांग्रेस को 1830 और लोजपा रामविलास को 2232 वोट मिले हैं। आठवें राउंड में 46 हजार 742 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।

देखिये मतगणना के लाइव अपडेट्स

कुशेश्‍वरस्‍थान में नौवें राउंड के बाद JDU 7501 वोटों से आगे, तारापुर में RJD को बढ़त

कुशेश्‍वरस्‍थान से आठवें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू ने 5367 वोटों की बढ़त बना ली

कुशेश्‍वरस्‍थान में सातवें राउंड में JDU 3220 वोटों से आगे हो गई है।

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर पांचवें राउंड की मतगणना में जेडीये के अमन भूषण हजारी 589 वोटों से आगे हो गए हैं।

तारापुर मतगणना लाइव अपडेट्स

तारापुर में RJD उम्‍मीदवार हुए आगे, 2001 वोटों से JDU को किया पीछे।

तारापुर में RJD ने 2250 वोटों की बढ़त बना ली है।

चौथे राउंड की मतगणना तक राजद उम्‍मीदवार को 9696 और जेडीयू उम्‍मीदवार को 9331 वोट मिले हैं।

तारापुर में जदयू ने बनाई बढ़त, पहले राउंड की गिनती में 224 वोटों से आगे।

तारापुर में जदयू ने बनाई बढ़त, कुशेश्‍वरस्‍थान में राजद 670 वोटों से आगे।

तीसरे राउंड तक राजद उम्‍मीदवार गणेश भारती को 7523 वोट मिले हैं। जबकि जेडीयू उम्‍मीदवार को 6853 वोट मिले हैं।

दूसरे राउंड की मतगणना में भी राजद ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। राजद उम्‍मीदवार 510 वोटों से आगे चल रहे हैं।

About Post Author

You may have missed