सिपाही भर्ती के लिए एक अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षाएं, 21,391 पदों पर होनी है बहाली

पटना। बिहार में 21,391 पदों पर सिपाही बहाली के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक 21,391 पदों पर सिपाही बहाली के लिए परीक्षा 1,7 और 15 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर गया को छोड़कर राज्य के बाकी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सिपाही बहाली के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने और परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी के साथ ही फोटोग्राफी कराने का निर्देश जिलों के डीएम को दिया है। अभ्यर्थी आज यानी 12 सितंबर से पर्षद की वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के जरिए ही परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल सकेगी। अगले चरण की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को उनके रॉल नंबर के मुताबिक सीट मिलेगी और ओएमआर शीट पर लिखित परीक्षा होगी। पर्षद की तरफ से वेबसाइट पर सैंपल भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

About Post Author

You may have missed