जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर पूर्व विधायक राहुल कुमार ने जताया शोक, कहा सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे

पटना।देश के महान समाजवादी नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने गहरा शोक जताया है।उन्होंने कहा कि जार्ज साहब के निधन के साथ साथ भारत की राजनीति में एक युग का अंत हो गया। स्व जॉर्ज फर्नांडिस देश के उन महानतम नेताओं में से एक रहे हैं। जिनकी छवि हमेशा निर्विवाद रही। राजनीति में संघर्ष एवं जुझारू पन के महत्व को समझाने वाले पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस देश के युवाओं के लिए ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ट राजनीति के प्रेरणा स्रोत हैं। पूरा देश उनके निधन से मर्माहत है।
पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा कि स्व जार्ज फर्नांडिस भारत की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। मजदूरों के आवाज बनकर राजनीति के शिखर तक पहुंचे जॉर्ज फर्नांडिस की जीवनी अपने आप में भविष्य में राजनीति करने वालों के लिए एक राजनीतिक ग्रंथ का रूप ले लेगी।जॉर्ज फर्नांडिस का बिहार से गहरा संबंध रहा है। आपातकाल के दौरान जब जॉर्ज फर्नांडिस अन्य बड़े नेताओं के साथ साथ इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे थे।तो बिहार ने उनका बहुत साथ दिया था। आपातकाल के उपरांत भी देश में हुए आम चुनाव में बिना उपस्थित हुए जॉर्ज फर्नाडिस मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से बतौर सांसद चुने गए थे। आंध्र प्रदेश से बिहार आ कर लगातार चुनाव जीत कर जॉर्ज फर्नांडीस जैसे नेताओं ने यह साबित कि बगैर जात-पात भी राजनीति करके भी लोग शिखर तक पहुंच सकते हैं।जातिविहीन राजनीती की यह अपने आप में एक अमिट मिसाल है।जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन से सभी नेताओं को प्रेरणा लेना चाहिए और जात-पात के जहर से समाज को बचाने का प्रयास करना चाहिए

About Post Author

You may have missed