September 13, 2024

पूर्व मंत्री को आया हार्ट अटैक, पूर्व विधायक सुमित सिंह की सूझबूझ से बची जान

अमृतवर्षाः पूर्व मंत्री और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर पासवान को आज अचानक हार्ट अटैक आ गया। चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की सूझबूझ से पूर्व मंत्री की जान बची। दरअसल सोमवार को जमुई स्थित शिल्पा विवाह भवन में आयोजित दलित-महादलित सम्मेलन में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सूबे के बयोवृद्ध 90 वर्षीय पूर्व मंत्री व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर पासवान को हार्ट अटैक आया और वे चक्कर खाकर मंच पर हीं गिर पड़े। गनीमत यह रही कि चक्कर का एहसास होते हीं उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं को स्वयं को पकड़ने का इशारा किया। पूर्व मंत्री के इशारे को मंच पर मौजूद जदयू नेता व चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने तुरंत भांप लिया और समय रहते तत्परता पूर्वक स्थिति को संभाला और एहतियाती कदम उठाया। उन्होंने पूर्व मंत्री को बेहोशी की हालत से उबारा। इस दौरान पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की बुद्धिमता और तत्परता काम आयी और पूर्व मंत्री को तुरंत होश आ गया। सुमित सिंह ने मौके की नजाकत को समझते हुए बगैर देर किये पूर्व मंत्री के सीने पर पंप करना शुरू कर दिया और फिर पानी का जोर का छींटा उनके चेहरे पर मारा जो काफी फायदेमंद रहा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed