धरती के भगवान को मिला ‘लाइफ सेविंग अवार्ड

’बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए साथ ही जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने को लेकर डॉ.अंशु अंकित के कंधों पर सम्मान का एक और तमगा लग गया है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.एस लाहौरिया ने उन्हें “लाइफ सेविंग अवार्ड” से सम्मानित किया है. जय प्रकाश नारायण हवाईअड्डा पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उप्लब्ध कराने को लेकर भी इन्हें “एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ ईंडिया” (एएआई) द्वारा सम्मान मिला साथ ही उनके कामों को खूब सराहा गया. आपको बता दें कि हाल ही में हवाईअड्डे पर कार्डियक अटैक से तड़प रहे एक व्यवसाई व्यक्ति को इन्होंने ना सिर्फ ठीक किया बल्कि हृदय रोग से जूझ रहे चार अन्य लोगों को भी जीवनदान दिया . ये पहली बार नहीं था बल्कि इससे पहले भी इन्होंने इस तरह से कई मरीजों की जान बचाई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इन्हें 2017 में सीआईएसएफ के द्वारा सम्मानितकिया जा चुका है. एक तरफ जहां बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार और प्रशासन कटघरे में है वहीं अपनी सेवा भाव और बेहतर चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. अंशु अंकित को सम्मान
मिलना राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधर रही स्थिति का प्रमाण है.

About Post Author

You may have missed