18 मार्च को मनाया जायेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का 5वां स्थापना दिवस, एएन कॉलेज में होगा कार्यक्रम

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय 18 मार्च को 5 वर्ष का हो जाएगा। कई साल तक विलंबित सत्र चलाने के बाद अब यह मार्च तक नियमित सत्र करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो। डॉ. आरके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर इंटर कल्चरल गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल को बुलाने की कवायद चल रही है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पांच वर्ष पूरा होने पर पहली बार सामूहिक आयोजन किया जा रहा है। कुलसचिव प्रो. डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बीते तीन वर्षों से कोरोना और अन्य कारणों से आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष पांचवें वार्षिकोत्सव का आयोजन एएन कॉलेज के ऑडिटोरियम में 18 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा।
स्थापना दिवस की तैयारी तेज
विश्वविद्यालय की ओर से स्थापना दिवस की तैयारी तेजी से चल रही है। आयोजन के सफल संचालन को लेकर कुलपति प्रो। आरके सिंह की अध्यक्षता में एक प्रारूप तय किया गया है। इसके लिए अंतर महाविद्यालय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। विवि को अब तक कराटे, रग्बी, कबड्डी, शूटिंग जैसे खेलों में कई पदक मिल चुके हैं। हाल ही में अनन्या आनंद व आकाश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

About Post Author

You may have missed