बालू मामले में सस्पेंड डीएसपी के घर सहित कई जगहों पर ईओयू ने मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई कार्रवाई

हिलसा । बालू मामले में सस्पेंड डीएसपी पंकज कुमार रावत के हिलसा स्थित घर पर शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम पहुंची। एसटीएफ के साथ पूरी सुरक्षा में पहुंची ईओयू की टीम सबसे पहले मियांबिगहा गांव गई।

वहां परिजनों से पूछताछ के बाद उनके सौतेले भाई अवधेश रावत को लेकर शहर के दारोगाकुआं स्थित घर पर पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मकान में रहने वाले लोगों से पूछताछ की।

टीम में शामिल अधिकारी डीएन पासवान ने पूछने पर बताया कि पंकज कुमार रावत आरा जिले के सदर में बतौर डीएसपी रहते हुए बालू मामले में निलंबित हो चुके हैं। इनके खिलाफ ईओयू में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में साक्ष्य के लिए जांच व तलाशी की जा रही है।

You may have missed