December 18, 2025

PATNA : भ्रष्ट BDO के सम्पतचक बैरिया स्थित घर पर EOU की छापेमारी

फुलवारीशरीफ। बिहार में भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई की चल रही कार्रवाई के तहत संपतचक बैरिया स्थित एक आवास पर सुबह 9:00 बजे EOU की टीम आ धमकी। कई लग्जरी गाड़ियों पर सवार आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी टीम के अचानक बैरिया स्थित एक मकान के बाहर रुकने और चंद मिनटों में मकान के अंदर दाखिल हो जाने के वाकये को देख स्थानीय लोग सकते में आ गए। छापेमारी की जानकारी स्थानीय थाना गोपालपुर की पुलिस को भी नहीं लगी। वही थोड़े ही देर बाद लोगों को पता चला यह मकान सीतामढ़ी जिले में पदस्थापित बाजपट्टी ब्लॉक के बीडियो संजय कुमार सिंह का है।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम भ्रष्ट BDO संजय कुमार सिंह के पटना के गोपालपुर के बैरिया स्थित मकान सहित धनरूआ के पैतृक आवास और सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी में BDO संजीत कुमार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक बीडीओ का पैतृक आवास पटना जिले के धनरुआ के ननौरी गाँव में हैं। बताया जाता है कि छापेमारी में भ्रष्ट वीडियो के आवास और कई ठिकानों दफ्तरों से मिले दस्तावेजों और अन्य सामानों से करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है। EOU द्वारा दर्ज केस में एक करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए की संपत्ति पाई गई है, जो आय से 96 परसेंट अधिक है।

बता दें कि सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड के BDO संजीत कुमार है और उनके सीतामढ़ी आवास तथा कार्यालय में भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी हुई है। उनके विरुद्ध घूसखोरी कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का शिकायत दर्ज था। जिसके तहत यह कार्रवाई हुई है। एक साथ आर्थिक अपराध इकाई ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी तथा पटना के धनरुआ एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र में बीडीओ के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है।

You may have missed