बिहार में 7 फरवरी से खुलेगें सभी शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिए संकेत

पटना। बिहार में 7 फरवरी से सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान खुलेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही है। उन्होंने कहा है कि प्राइमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी और कॉलेज खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है। अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ली जाएगी। शिक्षा मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। जिसको देखते हुए स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोलने पर सरकार विचार कर रही है। 6 फरवरी तक बिहार में कोरोना गाइडलाइन लागू है। इसके बाद आपदा प्रबंधन की बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर अंतिम मुहर लगायी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, प्राइमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी और कॉलेज के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे। शत प्रतिशत बच्चों और शिक्षकों के साथ संस्थानों को खोले जाने की अनुमति रहेगी। इस फैसले से ऑफलाइन क्लास की व्यवस्था बहाल हो जाएगी। जिससे बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो पाएगी। वही निजी स्कूल संगठन की ओर से स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार से बात चल रही थी। इन संगठनों की माने तो बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है साथ ही मार्च महीने में फाइनल परीक्षा होना है, ऐसे में स्कूल बंद रहेंगे तो बच्चों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाएगी।

About Post Author

You may have missed