टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शमी आईपीएल से बाहर, गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला। वो टखना की इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि शमी कुछ दिन बाद शुरू होने वाले आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं। शमी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। शमी गुजरात के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं। पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में 18.61 की शानदार औसत से 28 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 2 ‘फोर विकेट हॉल’ लिए थे। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बाएं टखने की इंजरी के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शमी की इंजरी को सर्जरी की ज़रूरत होगी, जो यूके में होगी। शमी को गुजरात की टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद से वो टीम के लिए सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे। इससे पहले शमी पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। शमी अब तक कुल 110 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 110 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26।86 की औसत से 127 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.44 की रही है। 2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने कमाल किया था। 2023 के टूर्नामेंट के ज़रिए शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबज़ा बने थे। भारतीय पेसर ने 2023 के वनडे विश्व में सिर्फ 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 10.71 की बेहद ही शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए थे। वे टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में बाहर बैठे रहे थे। शमी अगर आईपीएल 2024 से बाहर हो जाते हैं, तो यह गुजरात टाइटन्स के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। दो सीजन में गुजरात टाइटन्स के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या पहले ही मुंबई इंडियंस का रुख कर चुके हैं, और अब शमी का टीम से बाहर होना गुजरात टाइटन्स के लिए काफी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। शमी आईपीएल 2023 में पर्पल कैप होल्डर थे, इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। शमी जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे थे और अब इतने लंबे ब्रेक के बाद उनकी वापसी का सबको बेसब्री से इंतजार है। शमी ने आईपीएल 2023 में कुल 28 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-3 पोजिशन पर गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज ही थे। शमी के बाद इस लिस्ट में मोहित शर्मा और राशिद खान का नाम था। हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है।

About Post Author

You may have missed