सैर-सपाटे के लिए राजनीति में आये हैं तेजस्वी यादव: प्रभाकर मिश्र

  • भाजपा प्रवक्ता बोले- कार्यक्रम बीच में छोड़कर गये दुबई, तेजस्वी में जनप्रतिनिधि का कोई लक्षण नहीं 

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सैर-सपाटे के लिए राजनीति में आये हैं। ये सिर्फ कहने के राजनेता हैं, इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। जनप्रतिनिधि का इनमें कोई लक्षण नहीं है। मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में मौज-मस्ती के लिए आये हैं। नवरात्र में हेलीकॉप्टर पर फिश पार्टी, मटन पार्टी तेजस्वी की राजनीति का असली रंग हैं।‌ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मन नहीं लगा, तब कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर दुबई चले गये। सैर-सपाटे की राजनीति तेजस्वी ने अपने राहुल गांधी से सीखी है।‌ गुरु-चेला दोनों परिवारवाद की उपज हैं। जनता से इन्हें कोई सरोकार नहीं, ये सिर्फ सियासत में रहकर मेवा खाने में विश्वास करते हैं। इनके रगों में भ्रष्टाचार है। इन्हें जहां भी पावर और पद मिला, ये उसका इस्तेमाल भ्रष्टाचार से पैसा कमाने के लिए करते हैं। यह भागवत गीता में भी लिखा है कि हर व्यक्ति को उसकी करनी का फ़ल भुगतना पड़ता है। लालू अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं और तेजस्वी व उनके गुरु राहुल गांधी भी भुगतेंगे।

You may have missed