राजधानी पटना में ट्रक के तहखाने से 20 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, ड्राइवर-खलासी गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के NH-139 बाइपास पर बिक्रम पुलिस ने एक ट्रक से 20 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। बताया जा रहा हैं की यह हरियाणा नंबर के ट्रक पर एयर कंडीशनर लदा था और उसके नीचे बने तहखाने में शराब छुपाकर रखी गई थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और उसके खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा नंबर का एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेप पटना की ओर जाने वाली है। जानकारी मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। बिक्रम बाइपास चौक के पास सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई।

इसी बीच चालक पुलिस को देखते ही ट्रक की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने ट्रक को घेर लिया। वही जांच के दौरान एयर कंडीशनर के तहखाने में रखी 2878 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 6583 बोतल में दो हजार दो सौ बारह लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। ट्रक का चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शराब खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा।

 

About Post Author

You may have missed