बाढ़ में 4 दिनों से लापता 15 साल की किशोरी का मिला शव, परिजनों ने कही हत्या की बात

बाढ़। बाढ़ प्रखंड के सकसोहरा थाने के कईमा में पुष्पांजलि कुमारी नामक 15 साल की किशोरी का शव पानी भरे गड्ढे से क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया है। किशोरी 30 नवंबर से गायब थी। पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मोकामा थाने के मोर गांव निवासी संजीव पासवान की पुत्री पुष्पांजलि कुमारी अपने नाना के घर कईमा गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान 30 नवंबर को वह अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद किशोरी के नाना ने सकसोहरा थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। पुलिस किशोरी की तलाश में खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो शव की पहचान गायब किशोरी के रूप में की गई। सकसोहरा थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मौत के मामले को लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल पानी में डूबने से हुई मौत का अंदेशा लग रहा है। ग्रामीण और परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

About Post Author

You may have missed