सीबीएसई की 10वीं वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी का एग्जाम शुरू, यूनिफॉर्म में चेकिंग के बाद बच्चों को मिली एंट्री

पटना। देश में इस समय सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में सोमवार को सीबीएसई 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा भवन में 10:00 बजे तक छात्रों को चेकिंग के बाद एंट्री मिली। सीबीएसई ने जारी निर्देश में बताया था की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपने स्कूल की रेगुलर यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र में एंट्री करेंगे इसके बाद अधिकतर बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र में जाते दिखे। सीबीएसई द्वारा एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ में लाने पर सख्त मनाही है। परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हो चुकी है।
10वीं की अगली परीक्षा 2 मार्च को
इसके बाद 10वीं के छात्रों के लिए 2 मार्च को साइंस, 7 मार्च को सोशल साइंस, 11 मार्च को गणित और 13 मार्च को कंप्यूटर विषय की परीक्षा होगी। कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा 21 फरवरी और 12वीं के विद्यार्थियों की मुख्य विषय की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हुई थी।
12वीं के विद्यार्थियों की अगली परीक्षा 27 फरवरी को
12वीं के विद्यार्थियों की अगली परीक्षा 27 फरवरी को होगी। 27 फरवरी को केमिस्ट्री, 29 को ज्योग्राफी, 4 मार्च को फिजिक्स, 9 को गणित, 18 को इकोनॉमिक्स, 19 को बायोलॉजी, 22 को पॉलिटिकल साइंस, 23 को अकाउंटेंसी, 27 को बिजनेस स्टडीज, 28 को हिस्ट्री, 1 अप्रैल को सोशियोलॉजी और 2 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

About Post Author