बीपीएससी टीआरई-3 में आवेदन की अंतिम तिथि आज, 87 हज़ार से सीटों पर होनी है बहाली
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है। आज सोमवार रात 12:00 तक शिक्षक अभ्यर्थी जो रविवार तक अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वह अपना आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म भरने की फाइनल प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस बार तीसरे चरण के बहाली के तहत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 87774 सीटों पर वैकेंसी आई है। 87774 सीटों पर आई वैकेंसी में प्राथमिक के लिए पहली से पांचवीं कक्षा में 28216, मध्य विद्यालय के लिए छठी से आठवीं में 19645, माध्यमिक के लिए 9वीं से 10वीं में 16970 और उच्च माध्यमिक के लिए 11वीं से 12वीं में 22373 पद हैं। इसके अलावा विशेष शिक्षकों के लिए 65 पद सृजित हुए हैं। इसमें पुरुष और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की बात करें प्राथमिक कक्षाओं में पुरुषों के लिए 15359 और महिलाओं के लिए 12567 पद आरक्षित हैं। मध्य में पुरुषों के लिए 11007 और महिलाओं के लिए 8638 पद आरक्षित किये गए हैं। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में बीपीएससी इसबार कुल 56 विषयों में परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसमें पहली से पांचवीं के लिए तीन, छठी से आठवीं में आठ, माध्यमिक में 15 और उच्च माध्यमिक में 30 विषयों की परीक्षा होगी। तीसरे चरण में अब तक 4.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 4।30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है। वहीं विभाग को उम्मीद है कि 5 लाख के करीब आवेदन तीसरे चरण के लिए प्राप्त होंगे। आयोग की ओर से सचिव रवि भूषण ने बताया है कि आवेदन की आखिरी तिथि अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। 7 मार्च से 17 मार्च के बीच तीसरे चरण के लिए सब्जेक्ट के अनुसार चरण वार तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व उनका एडमिट कार्ड विभाग के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।