बेगूसराय में युवाओं के लिए 12 को रोजगार मेले का आयोजन, कई कंपनियां करेगी बहाली

बेगूसराय। बिहार सरकार सरकारी क्षेत्र में नौकरी देने के साथ निजी क्षेत्र में भी बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर 12 अप्रैल को श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पनहांस चौक के समीप आईटीआई कैंपस में स्थित संयुक्त श्रम भवन में लगने वाले इस जॉब कैंप में 80 शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। जिन्हें 14000 से लेकर 28000 तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा इंसेंटिव सहित कई अन्य सुविधा भी दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों रोजगार देने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जॉब कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 12 अप्रैल को निजी क्षेत्र की कंपनी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कैंप में आ रही है। 18 से 30 वर्ष के 80 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर इंटर और उससे अधिक के शिक्षा प्राप्त फ्रेशर युवा बहाल होंगे। उन्हें 14 हजार महीना पेमेंट 4 हजार का पेट्रोल और इंसेंटिव मिलेगा। सीनियर रिलेशनशिप ऑफीसर के पद पर भी इंटर और उससे अधिक के शिक्षा प्राप्त युवा बहाल हो सकते हैं। इन्हें 15 हजार सैलरी एवं 4 हजार का पेट्रोल मिलेगा। जबकि ब्रांच मैनेजर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन इन्हें 20 से 28 हजार की सैलरी मिलेगी। तीनों पद पर काम करने के लिए जॉब लोकेशन बिहार होगा। वेतन के अलावा पीएफ और ईएसआईसी एवं आवास की भी सुविधा मिलेगी। एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले 12 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 तक इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, डीएल और बाइक का पेपर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं दो रंगीन फोटो लेकर आना है।

About Post Author

You may have missed