देश के विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है भाजपा : बिजेन्द्र प्रसाद यादव

पटना। जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रदेशभर से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ED द्वारा जदयू के विधानपार्षद राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के सम्बंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर माननीय मंत्री बिजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि भाजपा बारी-बारी से सभी विरोधियों को समाप्त कर देना चाहती है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में विपक्ष को दबाने की मानसिकता बहुत घातक है। देश के प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री जी रात्रिभोज में शामिल होने दिल्ली गए थे। इसके सम्बंध में राजनीतिक अटकलें लगाना बिल्कुल बेबुनियाद बात है। ‘इंडिया’ गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है, हम सब मिलकर 2024 में भाजपा को शिकस्त देंगे। गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी के बिहार में जनसभा करने से कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

About Post Author

You may have missed