PATNA : साइंस कॉलेज से PMCH तक एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन का काम लगभग पूरा, स्टील गर्डर लगाने का काम शुरू

पटना। राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। वही साइंस कॉलेज से PMCH गेट नंबर 2 के बीच डबल डेकर एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। वही खजांची रोड तक पाइलिंग हो चुकी है। अब साइंस कॉलेज के पास से स्टील गर्डर लगाने का काम शुरू हो गया है। पिलर 66 और 67 के बीच गर्डर लगाया जा चुका है। बता दे की स्टील गर्डर मजबूती बनाए रखने में काफी मदद करता है। इससे पुल में क्रैक का डर भी कम होता है। स्टील गर्डर का इस्तेमाल लंबे स्पैन के लिए किया जाता है, जहां पुल के स्वयं के वजन को कम करने की जरूरत होती है। वही गर्डर, सुपरस्ट्रक्चर के लोड को सबस्ट्रक्चर में ट्रांसफर करता है। इसके बाद यह लोड फाउंडेशन से सीधे मिट्टी में ट्रांसफर हो जाती है। सुपरस्ट्रक्चर, बीम रखने के बाद की संरचना को कहते हैं। वही बता दे की PMCH गेट नंबर 2 के पास तक फाउंडेशन का काम पूरा करने के बाद अब गांधी मैदान की ओर से बी. एन. कॉलेज होते हुए कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स तक निर्माण कार्य फिलहाल शुरू करने की प्लानिंग है। कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स की 4-5 फीट जमीन ली जा रही है। अभी फिलहाल बी. एन. कॉलेज के पास मिट्टी खोदने का काम चल रहा है।

You may have missed