गया में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत, घरों में दुबके लोग

गया। बिहार के गया जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बांके बाज़ार प्रखंड क्षेत्र का सुदुरवर्ती सोनदाहा तथा उसके आसपास के गांव में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। पानी की तलाश में पहाड़ों तथा जंगलों से निकलकर हाथियों का झुंड गांव में घुस गया और किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया है। पिछले 2 दिनों से गांव में दहशत का माहौल है।गांव में हाथियो का झुंड प्रवेश कर गया है, जो किसानों के खेत में लगे फसल को बर्बाद कर दिया है। खलिहान में रखे धान के फसल को भी अपने सूंढ और पैर के बल पर कुचल दिया है। बताया जा रहा है हाथियों का दल शनिवार को शाम गांव में प्रवेश किया था। रात के 12 बजे तक खेत खलिहानो में उत्पात मचाया है। ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को भगाने की कोशिश की गई तो हाथियों के द्वारा खदेड़ दिया गया। उल्टे पांव ग्रामीण जैसे-तैसे जान बचाकर अपने खेतों से भागे। खेतों में लगे आलू, गेहूं तथा मक्का को अपने पैरों के जरिए हाथियों का दल ने कुचल दिया है, उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल जंगल की ओर निकल पड़े।
हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत, लोग घरों में दुबके
हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। जब इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई तो सुबह होते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। इससे पहले हाथियों का झुंड गांव में उत्पात मचा कर वापस जंगल की ओर निकल पड़े हैं। जंगल तथा पहाड़ों से घिरे इस इलाके में जंगली हाथियों से इलाके के लोगों को पहले भी पाला पड़ा है। किसानों के खेत में लगे फसलों को बर्बाद किया है। बार-बार हाथियों के द्वारा गांव में उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत है।

About Post Author

You may have missed