September 16, 2025

पटना में इलेक्ट्रॉनिक दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, शटर तोड़कर नकद और समान चुराए

पटना। पटना जिले के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत खगौल थाना क्षेत्र की है, जहां चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान को अपना निशाना बनाया। घटना दल्लूचक इलाके की है और रविवार की देर रात को घटी। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दुकान के मालिक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे रोज़ की तरह रविवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सबकुछ सामान्य था, लेकिन देर रात लगभग 2 बजे छह चोर वहां पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से साफ़ हुआ कि इनमें से तीन चोर दुकान के अंदर घुसे जबकि बाकी तीन बाहर निगरानी करते रहे। सभी चोरों ने अपने चेहरे गमछे से ढक रखे थे और वे आधी पैंट पहने हुए थे, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने पुलिस की पहचान से बचने की पूरी तैयारी कर रखी थी। चोरों ने सबसे पहले दुकान का शटर तोड़ा और उसके बाद दुकान में लगे कैमरों से छेड़छाड़ की। तीन कैमरों में से दो को बंद कर दिया गया ताकि चोरी की गतिविधि रिकॉर्ड न हो सके। हालांकि उनकी यह चाल पूरी तरह सफल नहीं हो सकी। दुकान का एक कैमरा चालू रह गया जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई। इसी कैमरे में एक चोर का चेहरा साफ़ दिखाई देने से पुलिस को सुराग मिला है। वारदात के दौरान चोरों ने दुकान से ढाई लाख रुपये के इलेक्ट्रिक वायर चुरा लिए। इसके अलावा गल्ले में रखे 45 हज़ार रुपये नकद भी उड़ा दिए। कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है। चोरी की सूचना दुकान मालिक को तब मिली जब सुबह करीब 3 बजे एक युवक ने फोन करके इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही खगौल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये चोर इलाके में सक्रिय किसी पेशेवर गिरोह के सदस्य तो नहीं हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। एक तरफ दानापुर और खगौल जैसे व्यस्त इलाकों में पुलिस की गश्ती का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर आधी रात को इतने बड़े पैमाने पर चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। खासकर यह तथ्य कि चोरों ने कैमरे बंद करने जैसी तकनीकी समझदारी दिखाई, यह संकेत है कि वे साधारण चोर नहीं बल्कि संगठित तरीके से काम करने वाले अपराधी हो सकते हैं। दुकानदार राकेश कुमार सिंह और इलाके के अन्य व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए और इलाके में रात में गश्ती बढ़ाई जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी में कैद हुए चेहरों की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कुल मिलाकर, यह चोरी की वारदात केवल एक दुकान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। इससे यह भी साफ़ है कि अपराधी अब अधिक तकनीकी और संगठित तरीके से अपराध कर रहे हैं, जिसके लिए पुलिस को और अधिक सतर्क और सक्रिय होने की ज़रूरत है।

You may have missed