स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने दी राहत, बैलेंस माइनस पर 3 दिनों तक नही कटेगी बिजली

बिहार। बिहार में जल्द ही सभी घरों में बिहार सरकार स्मार्ट मीटर लगाने जा रही हैं। इसी कड़ी में प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने राहत दी है। बता दे कि अब मासिक बिजली में बिल की राशि माइनस पर भी आपकी बिजली नही काटी जाएगी। जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मीटर के बाद तीन दिनों तक मीटर री-चार्ज कराने की छूट दी रहेगी। साथ ही दो दिनों के भीतर मीटर री-चार्ज कराने का संदेश भी आता रहेगा। इस संबध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक राजस्व अरवद कुमार का कहना है कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए तीन दिनों तक छूट दी जा रही है। बताया कि बिजली कंपनी प्रत्येक माह अंतिम बिल जारी करती है। यह टैरिफ के हिसाब से राशि होती है। उस समय अगर उपभोक्ताओं की राशि माइनस में आ जाती है तो उसके बाद तीन दिनों का समय दिया जाएगा।

वही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक राजस्व अरवद कुमार ने पेसू स्काडा सेंटर भवन में स्थित काल सेंटर का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने कालिंग की समस्या का निरक्षण किया। बता दे कि बिजली से संबधित समस्या के  1912 की व्यवस्था की गई है। इसके साथ साथ यह निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को नोट करके संबंधित अधिकारी के पास भेजा जाए। वही इस संबध में कंपनी ने सभी लोगों से कहा कि प्री-पेड स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता किसी तरह की परेशानी पर 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

About Post Author

You may have missed