गोपालगंज में मीटर की जांच करने गये बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में मीटर की जांच करने पहुंचे तीन बिजली कर्मियों की दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का मामला सामने आया है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के चिचोली मोहल्ले की है। वहीं अब बिजली कर्मियों की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा बिजली कर्मियों की पिटाई करने वाले लोग बिजली कंपनी के उपभोक्ता हैं और इस बाजार के बड़े व्यवसायी हैं। वहीं हमले के दौरान अपनी जान बचाकर भागने की बार- बार कोशिश करते तीनों शख्स बिजली कंपनी के कर्मी हैं। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के चिक टोली मोहल्ले का है, जहां ललन केसरी की दुकान बिजली मीटर में खराबी आने की शिकायत पर तीन कर्मी बनाने के लिए पहुंचे थे। दुकान पर ही बिजली कर्मियों से व्यवसायी की झड़प हुई।

बताया जाता है कि मीरगंज थाने के चिक टोली में ललन केसरी के दुकान की है, जहां पर मीटर खराब होने की शिकायत मिली थी। बिजली कर्मियों से पहले दुकान पर ही नोकझोंक और हाथापाई होती है। इसके बाद सड़क पर संग्राम शुरू हो जाता है। बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जख्मी होने के बाद किसी तरह से जान बचाकर तीनों बिजली कर्मी भाग निकले।  घटना में बिजली कंपनी के सुपरवाइजर मोहित सोनी, लाइनमैन मोहम्मद इकबाल और उत्तम मांझी को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

About Post Author

You may have missed